L19 DESK : महाकुंभ मेले में बीते कल यानी 29 जनवरी को हुए भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई है. जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ को लेकर कई बदलाव किए हैं.
राज्य सरकार द्वारा किए गए महत्वपूर्ण बदलाव
- मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन : सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
- VVIP पास हुए रद्द : किसी भी विशेष पास के जरिए वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा
- रास्ते किए गए वन-वे : श्रद्धालुओं के सुगम आवागम के लिए एक तरफा मार्ग व्यवस्था लागू
- वाहनों की एंट्री पर रोक : प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जाएगा
- फरवरी तक सख्त प्रतिबंध : शहर में 4 पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी
आपको बता दें कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या थी, इस दिन भारी संख्या में श्रद्धालु अमृत स्नान के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान भगदड़ मच गई और कई लोगों की जान चली गई है. हालांकि, मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं हुआ है. लेकिन अभी तक जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुए है और कई लोग लापता भी हैं. वहीं, झारखंड के दो लोगों की मौत और चार लोगों के लापता होने की सूचना है.