DHANBAD : LB सिंह के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देश की कोयला राजधानी धनबाद में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई शुरू की है। शुक्रवार सुबह ED की टीम ने धनबाद में दस्तक दी और कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की।
जानकारी के मुताबिक, धनसार और मेमको मोड़ इलाके में ED की रेड जारी है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई कोयला कारोबारी मनोज अग्रवाल, सुधीर चौटाला और इंद्रराज भदौरिया के ठिकानों पर की जा रही है।
सुबह करीब सात बजे ED की टीम धनसार स्थित कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी डेको के मालिक मनोज अग्रवाल के आवास और कार्यालय पहुंची। वहीं, डेको कंपनी के निदेशक ए.एन. झा के मेमको मोड़ स्थित ट्रिनिटी गार्डन के फ्लैट में भी ED की छापेमारी जारी है।
सूत्रों के अनुसार, यह रेड धनबाद के कोयला कारोबारी संजय उद्योग के मालिक संजय खेमका के व्यापारिक सहयोगियों के ठिकानों पर की जा रही है। माना जा रहा है कि ED संजय खेमका के खिलाफ मजबूत सबूत जुटाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
क्या संजय खेमका पर कसने वाली है ED की गिरफ्त?
गौरतलब है कि नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में भी ED ने संजय खेमका के ठिकानों पर छापेमारी की थी। बेरमो अनुमंडल सहित धनबाद के कई इलाकों में उनकी कंपनी कोयला आउटसोर्सिंग का कार्य करती है।
पिछली छापेमारी के दौरान ED को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डाटा मिले थे। उन्हीं साक्ष्यों के आधार पर अब यह ताजा कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों की मानें तो इन दस्तावेजों के आधार पर संजय खेमका की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की आशंका
यह भी माना जा रहा है कि ED अवैध कोयला कारोबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। अगर ED इस जांच में सफल होती है, तो संजय खेमका के साथ-साथ उनके व्यापारिक सहयोगियों की परेशानियां भी बढ़ सकती हैं।
