L19 Desk : “इरफान अंसारी 0 नंबर पाने के लायक भी नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट की नाकामी के बाद अगर उन्हें 0 नंबर भी दें, तो ये नाइंसाफी होगी।” ये बातें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता भानु प्रताप शाही ने कही है वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बारे में। दरअसल, पिछले दिनों पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री के घर पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया। भानु प्रताप शाही इरफान अंसारी के विधानसभा क्षेत्र जामताड़ा के जिला अस्पताल सह सदर अस्पताल में आ धमके, और पूरी अस्पताल का निरीक्षण किया। ये सदर अस्पताल जामताड़ा का सबसे बड़ा अस्पताल माना जाता है।
सदर अस्पताल की स्थिति बदहाल
पलामू से जामताड़ा पहुंचकर भानु प्रताप शाही ने वहां के सदर अस्पताल की बदहाल स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने पाया कि स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र का अस्पताल मरीज़ों का इलाज क्या करेगा, ये खुद कई समस्याओं से जूझ रहा है। अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तो मौजूद है, लेकिन अब तक चालू नहीं हो पाया। कोरोना महामारी के दौरान टाटा कंपनी ने सीएसआर फंड के तहत सदर अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया था। इसे चालू करने की योजना चार साल पहले बनाई गई थी, यहां तक कि ऑक्सीजन पाइपलाइन भी बिछाई गई, लेकिन यह प्लांट अब तक चालू नहीं हो सका है। वेंटिलेटर लगाए गए हैं, लेकिन एक भी काम नहीं कर रहा। सभी मशीनें एक कमरे में बंद पड़ी हैं और धीरे-धीरे खराब हो रही हैं।
ऑनलाइन के ज़माने में भी लंबी कतारों में ऑफलाइन पर्ची पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है। मरीजों को ज़रूरी दवाएं तक बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं। और तो और अस्पताल में 50% डॉक्टरों की भी कमी है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पताल में आधा दर्जन से अधिक ओपीडी बनाए गए हैं, लेकिन डॉक्टरों की भारी कमी के कारण इनमें से अधिकतर ओपीडी बंद रहते हैं। बकौल भानु प्रताप शाही, इस लिहाज़ से तो स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी 0 नंबर देने के लायक भी नहीं हैं।
भानु प्रताप शाही और इरफान अंसारी के बीच अक्सर होती है खींचातानी
आपको बता दें कि भानु प्रताप शाही इससे पूर्व भवनाथपुर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक थे, लेकिन इस चुनाव में हार गये। भानु प्रताप और इरफान अंसारी के बीच आये दिन बयानबाज़ी का दौर चलता रहता है, दोनों एक दूसरे की टांग खींचने से पीछे नहीं हटते। पिछले दिनों एक बार दोनों के बीच खींचतान का वीडियो सामने आया था।
इरफान अंसारी ने दे दी थी योगी को चुनौती
दरअसल, मंत्री इरफान अंसारी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए कह दिया था कि योगी की जात पात मैं अब चलने नहीं दूंगा, किसी का भी आशियाना टूटने नहीं दूंगा। झारखंड में हमारी सरकार सबका सम्मान के साथ घर बसाने का काम करती है, मैं भी कुंभ मेले में जाउंगा, सुशासन की डुबकी लगाउंगा, अगर रोक सको, तो रोक लो। ये बातें इरफान अंसारी ने दरअसल, उस खबर के संदर्भ में कही थीं, जिसमें कुंभ मेले में मुसलमानों की एंट्री पर कथित रूप से बैन लगा दिया गया था।
भानु प्रताप शाही का पलटवार
इस पर पलटवार करते हुए भानु प्रताप शाही ने कहा कि भाई इरफान अंसारी जी, चुपचाप जाइये, वो सारे लोग जा रहे, जो सनातनी और हिंदू हैं। पर चुपचाप चले आइयेगा, उछल कूद, अल बल नहीं कीजियेगा, नहीं तो वहां योगी महाराज हैं, टंगा के आइयेगा, और एक महीना रिम्स में रहना होगा।