L19 DESK : राज्य में लगातार मच्छर जनित बीमारियों की वजह से लोगों की तबीयत बिगड़ रही है। डेंगू, चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके साथ ही एक और नये किस्म के बीमारी ने राज्य में दस्तक दे दी है। इस बीमारी का नाम है स्क्रब टाइफस। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लिये ये चिंता का विषय है। देवघर जिले में स्क्रब टाइफस के 4 संदिग्ध मरीज पाये गये हैं। इसकी जानकारी से निजी क्लिनिक ने स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया है। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने टीम भेजकर जिले के जसीडीह औऱ मोहनपुर से दो लोगों के सैंपल कलेक्ट कराया है।
आखिर ये स्क्रब टाइफस कौन सी बला है?
स्क्रब टाइफस दरअसल, बैक्टीरिया के कारण होता है। यह एक रिकेट्सियल रोग है। यह “चिगर्स” से संक्रमित घुन नामक कीड़े के लार्वा के काटने से होता है। ये घुन नाम के कीड़े झाड़ियों में प्रजनन करते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले महीनों में भारत के कुछ हिस्सों में हुई भारी बारिश के कारण “चिगर्स” तेजी से अपने पांव पसार रहा है।इस बैक्टिरिया की अवधि 10-12 दिनों की होती है। कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को इसके संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। किसी इंसान के शरीर में स्क्रब टाइफस बैक्टीरिया के प्रवेश करने के चार-पांच दिन बाद ही इसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं। अगर इसका समय रहते इलाज नहीं हुआ, तो यह घातक साबित हो सकता है क्योंकि इसके संक्रमण से सांस की प्रणाली, गुर्दे, मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है। गंभीर मामलों में इंसान कोमा में भी जा सकता है। इसबीमारी से जुड़े कोई लक्षण नजर आये, तो तुरंत डॉक्टर के पास जायें और इसका समय रहते इलाज करायें।
स्क्रब टाइफस के लक्षण और इलाज
इसके लक्षणों में बुखार, सिर दर्द, ठंड लगना, मूड स्विंग, लिम्फ नोड्स का बढ़ना, शरीर में चकत्ते, शरीर में दर्द, जोड़ों में दर्द शामिल है ।
वहीं, इसके इलाज की बात करें तो अगर जल्द ही बीमारी की पहचान हो जाये, तो इसे एंटीबायोटिक दवा की मदद से काफी आसानी से ठीक किया जा सकता है।
कैसे बरतें सावधानी?
हम छोटी बड़ी सावधानियां बरत कर इस गंभीर बीमारी से बच सकते हैं। झाड़ियों या इससे जुड़े क्षेत्रों में जाने से बचें। और यदि जाना भी पड़े, तो अपने तन को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़ों का उपयोग करें। जूते भी ऐसे पहनें जो पूरे पैर को ढक सके। बाहर से आने पर हाथ और पैर अच्छी तरह धोने की आदत डाल लें।