2.50 करोड़ की लागत से बिछना है राजधानी के अशोक नगर कालोनी में सड़कों के किनारे पेवर ब्लाक
L19/Ranchi : राजधानी रांची के सबसे पॉश कालोनी अशोक नगर में पेवर ब्लाक कब बिछेगा, इसको लेकर नगर निगम के अधिकारी कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं। 2.50 करोड़ की लागत से अशोक नगर के रोड नंबर-एक से लेकर रोड नंबर छह तक सड़कों के किनारे (इंटरनल रोड) में पेवर ब्लाक बिछाया जाना है। इसको लेकर रांची नगर निगम ने डेढ़ महीने पहले निविदा (टेंडर) भी निकाला था। अब तक इस टेंडर को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
टेंडर में 10 संवेदकों ने निविदा डाली है। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन की अध्यक्षता में टेडंर कमेटी भी गठित है। पर कुंवर सिंह पाहन फोन ही नहीं उठाते हैं। जानकारी के अनुसार अब तक संवेदकों ने कई बार नगर निगम का चक्कर भी लगाया. पर कोई सीधा जवाब तक देना मुनासिब नहीं समेझता है। कई संवेदकों ने बिलो इस्टीमेटेड राशि निविदा डाली है।
बताते चलें कि झारखंड सरकार ने हाल ही में एक नियम बनाया है कि 10 प्रतिशत से अधिक नीचे निविदा डालनेवाले संवेदकों अथवा कंपनियों के आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। पर रांची नगर निगम की लापरवाही से समय पर किसी योजना को पूरा करने में भी अब दिक्कतें आ रही हैं। पेवर ब्लॉक बिछाने के क्रम में किसका इंटरेस्ट है, इसको लेकर भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है।