
L19 DESK : एमबीबीएस में नामाकंन के नाम पर राँची डोरंडा के शुक्ला कॉलोनी निवासी मनोज प्रसाद के साथ आरोपी राहुल राज (मूलतः बिहार निवासी) ने 40 लाख की ठगी कर ली है। मनोज प्रसाद ने डोरण्डा थाना में राहुल राज के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
सिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि सितंबर 2019 में वे बेटी के नामाकंन के लिए लखनऊ गए थे । वहीं राहुल राज से उनकी मुलाकात हुई , बातचीत के दौरान राहुल ने उनसे कहा कि वह कई छात्रों का मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन करा चुका है लगभग 150-200 छात्रों का। आरोपी राहुल ने कई सारे छात्रों के नामाकंन दस्तावेज भी फोन पर दिखाए तथा उसने यह भी कहा कि वह मनेजमेंट कोटा में एडमिशन दिलाता है, फिर बातचीत जारी रखने के बाद वह उनके साथ ऑफिस में आया और कहा कि बेटी का एडमिशन अच्छे कॉलेज में करा देगा बदले में 40 लाख रुपए लगेंगे ।
मनोज प्रसाद आरोपी के झांसे में आ गए फिर वह आरोपी राहुल राज के खाते में 40 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए वर्ष 2022 में ।जब भी मनोज प्रसाद राहुल राज से एडमिशन का बात करते आरोपी हर बार टालमटोल करते थे, बाद में आरोपी के बारे पता चला कि वह फर्जी कागजात दिखा ठगी करता है ।
- आप से सतर्क रहने की अपेकक्षा की जाती है, ताकि आप भी भविष्य में इस तरीके के ठगों से दूर रहें और धोखा-धड़ियों से बचें । आपकी एक लापरवाही आपकी सारी जमापूँजी जोखिम में डाल सकती है।
