L19/W.Singhbhum : चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर 7 मई की रात SDO रीना हंसदा, पोड़ाहाट SDPO कपिल चौधरी और पुलिस बल के साथ मिलकर अवैध बालू लदे चार वाहनों को किया गया कब्जा । चालक को भी किया गया गिरफ्तार । कोचापुर से चक्रधरपुर बालू ले जाया जा रहा था। सभी गाड़ी चक्रधरपुर का बताया गया है। इसमें एक हाईवा एक ट्रक और दो डंपर शामिल है। लेकिन सभी गाड़ी को जब्त कर थाने में रखा गया है। इस संबंध में जिला खनन विभाग को इसकी जानकारी देकर अवैध बालू और चालान की जांच कराई जाएगी । अवैध बालू और गिट्टी का कारोबार में धरपकड़ में पूरे जिले में चक्रधरपुर अब तक सबसे आगे रहा है । पोड़ाहाट एसडीओ रीना हंसदा ने कहा कि बालू लदा चार गाड़ी पकड़ आया है । इसमें चालान की जांच की गई तो वह फर्जी लग रहा हैं। इसकी जांच कर आगे की कार्रवाईकीजाएगी ।