L19/Bokaro : बोकारो जिला प्रशासन डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी में जुट गया है। मतदान 5 सितंबर को होना है। बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने 10 अगस्त गुरुवार को नावाडीह प्रखंड के विभिन्न कलस्टरों व मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ बेरमो एसडीओ शैलेस कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी नावाडीह अंचलाधिकारी अशोक कुमार थे। सभी पदाधिकारियों ने कलस्टर केंद्रों पर सेक्टर दंडाधिकारियों व मतदान कर्मियों के ठहरने का व्यवस्था पर चर्चा की। केंद्र पर पेयजल, शौचालय, लाइट, पंखा, जरनेटर आदि की समूचित व्यवस्था करने को कहा, ताकि मतदान कर्मियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इस दौरान डीसी–एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने नावाडीह प्रखंड के हाईस्कूल बिरनी, प्लस टू उच्च विद्यालय भेंडरा, मध्य विद्यालय सहरिया, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस नावाडीह, मध्य विद्यालय आहरडीह, मध्य विद्यालय सुरही आदि कलस्टर व बूथों का जायजा लिया और क्षेत्र के थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने वोटरों की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर प्रतीक्षालय की व्यवस्था करने को कहा। मौके पर नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे समेत विभिन्न थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे। आप लोगों को पता होगा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र में बोकारो जिले के नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड के कुल 174 मतदान केंद्र, जबकि गिरिडीह जिले के 199 मतदान केन्द्र आते हैं।