BY: GOVIND TOPPO
l19/DESK : आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति नामकुम के बैनर तले मंगलवार को नामकुम अंचल कार्यालय का घेराव किया गया। जनाक्रोश घेराव सैकड़ों ग्रामीण अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नामकुम बाजार से पैदल मार्च करते हुए अंचल कार्यालय तक पहुंचे। हालांकि ग्रामीणों को गेट के पास ही रोक दिया गया। इस बीच समिति के अध्यक्ष प्रकाश लकड़ा ने अंचल के कर्मचारियों अधिकारियों पर जमीन से संबंधित पंजी 2, रसीद, खतियान जैसे मामलों में भू माफिया से मिले भगत का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर आम पब्लिक जब अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं तो उन्हें बैरन खाली हाथ लौटा दिया जाता है, कोई भी काम बिना रिश्वत दिए पूरा नहीं होता।
इसके अलावे समिति के सचिव सह हहाप मुखिया नन्हे कच्छप ने कहा कि अगर अंचल कर्मचारी और अधिकारी एक सप्ताह के अंदर हमारी मांगों को पूरी नहीं करते हैं तो हम फिर से घेराव करेंगे और इस बार घेराव ही नहीं सभी अधिकारी कर्मचारियों के ऑफिस पर ताला जड़ा जाएगा।इधर समिति की ओर से अंचल संबंधित त्रुटियों में सुधार हेतु राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र भी सौंपा गया। जनाक्रोश घेराव कार्यक्रम में सभा का संचालन प्रदीप तिर्की ने किया।
वैसे आपको बता दे नामकुम अंचल जमीन की हेरा फेरी और लूट के लिए जानी जाती है। यहां आए दिन अंचल अधिकारी,CI, कर्मचारी के जमीन दलालों के साथ मिली भगत की खबरें मिलती रहती है। जहां उनकी मिली भगत से भोले भाले लोगों की जमीन की हेरा फेरी की जाती है और जमीन लूट को बढ़ावा देते हैं। इसको लेकर विगत दिनों भी आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया था और उस समय अधिकारियों के द्वारा अल्टीमेट दिया गया था कि हम आने वाले महीनों में इसमें सुधार करेंगे लेकिन सुधार तो नहीं हुआ इसके उलट जमीन लूट की समस्या और बढ़ गई। अत यही कारण है कि क्षेत्र के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं।
इस जन आक्रोश प्रखंड कार्यालय घेराव कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष प्रकाश लकड़ा, सचिव नन्हे कच्छप,कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप तिर्की,उपाध्यक्ष चामू बेक,थियोफिल सांगा, मीडिया प्रभारी उमेश गोप,युवा नेता राज कच्छप,सदस्य गजेन्द्र महतो सहित समिति के सभी सक्रिय अधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।