
L19 DESK : सिने तारिका और बॉलीवुड की अभिनेत्री अमिषा पटेल ने चेक बाउंस के मामले में रांची के एक मामले में अदालत से समय की मांग की है बुधवार को चेक बाउंस मामले की सुनवाई डीएन शुक्ला की अदालत में हुई। इसमें अमिषा पटेल के वकील ने समय की मांग की। कोर्ट ने अमिषा पटेल के अधिवक्ता को कोर्ट में क्रास एग्जामिनेशन के समय उपस्थित नहीं रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पांच सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया। सुनवाई की अगली तिथि सात अगस्त मुकर्रर की है। बताते चलें कि चेक बाउंस मामले में अदालत ने अमिषा पटेल के सरेंडर करने के बाद ट्रायल शुरू कर दिया है।
अरगोड़ा के रहने वाले अजय कुमार सिंह ने फिल्म अभिनेत्री अमिषा पटेल पर देशी मैजिक नामक फिल्म बनाने के नाम पर ढाई करोड़ रुपये का एडवांस लेने का आरोप लगाया है। इस बाबत पैसे मांगे जाने पर अजय सिंह को अमिषा पटेल की तरफ से जो चेक दिया गया था, वह बाउंस कर गया था। अभिनेत्री के रूप में 2017 को ही 2.50 करोड़ रुपये दिये गये थे। अजय सिंह ने यह भी कहा है कि पैसे लेने के बाद अभिनेत्री ने दो साल तक न तो फिल्म बनाने की कोई डेट दी और न ही इस दिशा में सक्रिय पहल भी की।
न्यायालय ने 21 जून को सुनवाई के क्रम में न्यायालय में उपस्थित नहीं रहने को लेकर अमिषा पटेल के खिलाफ गंभीर टिप्पणी की थी। इसके बाद 10 जुलाई को अमिषा खुद अदालत में हाजिर हुई। आज की सुनवाई के दौरान एडवोकेट जयाप्रकाश ने अमिषा पटेल की तरफ से बहस की, जबकि स्मिता पाठक ने अजय कुमार सिंह से यह निकाला। इस मामले पर झारखंड हाईकोर्ट में भी अमिषा पटेल की अरजी पर उन्हें राहत नहीं मिली थी।
