L19 DESK : तेलंगाना हाई कोर्ट ने पुष्पा-2 के एक्टर अल्लू अर्जुन को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि नामपल्ली कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अभिनेता को नयायिक हिरासत में भेजा है.
कोर्ट में वकील ने शाहरुख खान के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के मामलों का हवाला दिया. शाहरुख पर गैर इरादतन हत्या का मामला तब दर्ज हुआ था, जब उनकी फिल्म रईस के प्रमोशन के दौरान भगदड़ मचने से मौतें हुई थीं. अदालतों ने यह पाया कि ऐसे मामलों में आरोप तभी टिकते हैं, जब मौतें सीधे तौर पर अभिनेता के लापरवाह और गलत कार्यों से जुड़ी हों.
एक्टर को क्यों किया गया गिरफ्तार
दरअसल, बीते चार दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि एक बच्चा बेहोश हो गया था.