L19/Dumka : दुमका में यातायात नियमों का पालन करने के लिए पुलिस प्रशासन ने जोरदार तरीके से जागरूकता अभियान चला दिया है । दुमका पुलिस द्वारा शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जिला वासियों को यातायात नियमों का पालन कराने हेतु जागरुक किया जा रहा है । ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले के खिलाफ दुमका के नये पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खैरवार काफी गंभीर है । इस संबंध में उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक स्पेशल ड्राइव के तहत जागरुकता अभियान चलाया जाएगा । एसपी ने छह माह के अंदर 150से अधिक हुईं मौत पर चिंता जताया है । उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा काफी दुखदायी है । एसपी ने ज़िले वासियों से अपील किया है कि नियमों की अनदेखी कर ना चलें । एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान विभिन्न भाषाओं में चलाया जा रहा है। यातायात नियमों के तहत हेलमेट पहनने सीट बेल्ट लगाने नशे में वाहन ना चलाने वाहन चलाते समय दुसरे वाहन चालक को सहयोग करने रात में वाहन चलाते समय डिपर लाईट व इंडिकेटर का इस्तेमाल करने 18, वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन ना चलाने आदि के लिए जागरुकता अभियान चला रही है ।