RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची की नन्ही परी आहाना सिंह ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास के दम पर देश के प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट ‘जूनियर मिस इंडिया’ (Junior Miss India – Season 4) के ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली है. आहना अब 6 से 8 जनवरी, 2026 तक जयपुर के आलीशान होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के फिनाले में रांची और झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. 8-10 वर्ष की कैटेगरी में चुनी गईं ग्रैंड फाइनलिस्ट आहाना सिंह को 8 से 10 वर्ष की आयु वर्ग (Category Finalists) में चुना गया है. वह उन चुनिंदा बच्चों में शामिल हैं जिन्होंने कड़े ऑडिशन राउंड को पार कर राष्ट्रीय मंच तक का सफर तय किया है.
इसे भी पढ़े : शिबू सोरेन स्मृति भवन (टाउन हॉल) में 07–08 जनवरी को दो दिवसीय शब्द सरिता महोत्सव का होगा आयोजन
तीन दिनों तक जयपुर में होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा
जयपुर में होने वाले इस तीन दिवसीय भव्य आयोजन में को कई चुनौतीपूर्ण और ग्लैमरस राउंड्स से गुजरना होगा, जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:कल्चरल राउंड (Cultural Round): जिसमें वह अपनी पारंपरिक संस्कृति का प्रदर्शन करेंगी.पार्टी वेस्टर्न वियर (Party Western Wear Round): डिजाइनर आउटफिट्स में रैंप वॉक. प्रिंसेंस गाउन राउंड (Princess Gown Round): जहां अहाना की मासूमियत और आत्मविश्वास को परखा जाएगा.
इसे भी पढ़े : झारखंड में PESA एक्ट हुई अधिसूचित
