BOKARO : गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार शाम बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में बोकारो शब्द सरिता महोत्सव–2026 के सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपायुक्त ने महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को सभी आवश्यक तैयारियों को समयबद्ध एवं समन्वित रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए.
साहित्य प्रेमियों को मिलेगा सशक्त मंच
उपायुक्त ने कहा कि बोकारो शब्द सरिता महोत्सव साहित्य, संस्कृति एवं विचारों के आदान-प्रदान का एक सशक्त मंच है. उन्होंने आयोजन समिति को निर्देशित किया कि कवि गोष्ठी, पुस्तक प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक से अधिक साहित्य प्रेमियों, युवाओं एवं विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए.
इसे भी पढ़ें : झारखण्ड में नगर निकाय चुनाव के लिए 8 जनवरी को पहली बैठक
देश के प्रतिष्ठित लेखक, कवि व शिक्षाविद होंगे शामिल
बोकारो शब्द सरिता महोत्सव–2026 में देश के प्रतिष्ठित लेखक, कवि, शिक्षाविद, प्रकाशक एवं साहित्य प्रेमी भाग लेंगे. जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार–2016 से सम्मानित लेखक निलोत्पल मृणाल, शिक्षाविद एवं एकलव्य संस्था के संस्थापक मोहम्मद यासिर, प्रसिद्ध कथा लेखक शिवनारायण गौर, संथाली लेखक एवं विश्वभारती विश्वविद्यालय के प्रोफेसर धनेश्वर मांझी, शिक्षाविद व प्रकाशक डॉ. शकुंतला मिश्रा, खोरठा लेखक डॉ. विनोद कुमार, रांची विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. विनय भारत, लेखक व समाजसेवी डॉ. साजिद हुसैन, वॉकिंग बुक फेयर के संस्थापक अक्षय, मानवविज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ. अभय मिंज, रूम टू रीड के राज्य प्रमुख सूरज कुमार, सुप्रसिद्ध कवयित्री पद्मिनी शर्मा तथा रामायण आधारित काव्य रचनाओं से देश-विदेश में चर्चित कवि अमन अक्षर सहित अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे.
प्रतिष्ठित प्रकाशकों की भी होगी सहभागिता
महोत्सव में एकलव्य, रूम टू रीड, पिरामल फाउंडेशन, प्रथम बुक्स, झारखंड झरोखा, विजय पब्लिकेशन, प्रकाशन संस्थान, बुक फाइंड एवं प्रभात बुक्स जैसे प्रतिष्ठित प्रकाशक देश के विभिन्न हिस्सों से भाग लेंगे.
इसे भी पढ़ें : झारखण्ड में नए साल पर रिकॉर्ड तोड़ 65 करोड़ की शराब पी गए लोग
सोशल मीडिया पर हैशटैग अभियान चलाने के निर्देश
उपायुक्त ने महोत्सव के प्रचार-प्रसार को और अधिक प्रभावी बनाने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैशटैग आधारित अभियान चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि फेसबुक, ट्विटर (X), इंस्टाग्राम एवं अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिए महोत्सव से संबंधित जानकारी, कार्यक्रम विवरण एवं आमंत्रण नियमित रूप से साझा किए जाएं. इसके लिए #BokaroShabdSaritaMahotsav, #HarKitabEkNayiDisha, #BokaroReads, #LiteratureFestival जैसे हैशटैग का उपयोग सुनिश्चित किया जाए, जिससे जनभागीदारी को बढ़ावा मिले.
