PAKUR : नगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक वाहन चालक के साथ पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने मारपीट की. यह घटना पाकुड़-दुमका मुख्य पथ पर कालीभाषाण पोखर गेट के पास हुई. चालक को डंडे से पीटा गया, जिससे वह घायल हो गया. घायल चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के कोलकाता गोरिया निवासी मेयु हलदार के रूप में हुई है.
मेयु ने बताया कि वह साहिबगंज जिले के गुमानी से सामान खाली कर अपने 407 वाहन से कोलकाता लौट रहा था. पाकुड़ शहर में प्रवेश करते ही कोर्ट के पास पुलिस की वर्दी और हेलमेट पहने एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल पर आकर उसे रुकने का इशारा किया. चालक के रुकने पर उस व्यक्ति ने ‘नो एंट्री’ में वाहन चलाने का आरोप लगाया. मेयु ने बताया कि ‘नो एंट्री’ का समय समाप्त हो चुका है. इसके बाद वह व्यक्ति गाली-गलौज करने लगा और पैसे की मांग करने लगा. चालक ने पैसे देने से इनकार कर दिया और आगे बढ़ गया.
इसे भी पढ़ें : सारंडा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक करोड़ के इनामी अनल दा’ समेत 11 से ज्यादा नक्सली मारे गए
उस व्यक्ति ने मोटरसाइकिल से मेयु का पीछा किया और दोबारा वाहन रुकवाया. इसके बाद उसने डंडे से चालक की पिटाई शुरू कर दी. मेयु के चिल्लाने पर कुछ लोग मौके पर जमा हो गए, जिसके बाद हमलावर भाग निकला. स्थानीय लोगों ने घायल चालक को प्राथमिक उपचार दिया.
मेयु हलदार ने अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए इस व्यवहार पर दुख व्यक्त किया. आसपास के लोगों ने हमलावर का वीडियो अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया है और पुलिस के वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है. पुलिस की वर्दी में इस तरह की मारपीट की घटना से विभाग की साख पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस पदाधिकारियों से इस मामले का संज्ञान लेकर तत्काल जांच करने की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें : जगदंबा कोल फैक्ट्री की मालकिन पर गोलीबारी, बाल-बाल बचे मां बेटा
