
L19 BOKARO : कल यानि 20 सितंबर को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में नगर स्तरीय अंतर्विभाग अभिसरण समन्वय समिति की बैठक की गई। इस बैठक में जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं कर्मियों, नगर निगम, शिक्षा विभाग, आई सी डी एस, नगर परिसद फुसरो, डब्लू एच ओ, पी.एस.आई. इण्डिया व पाथ के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सिविल सर्जन ने कहा कि ये बैठक प्रत्येक तिमाही में सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित कराते हुए करें।
शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों की हर सुविधा बेहतर हो सके –
सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने अपने कहा कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले मलिन वस्तियों के लोगो तक स्वस्थ्य सेवाए विभिन्न माध्यम जैसे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पाली क्निनिक व अटल क्लिनिक दी जा रही है। साथ ही योग्य दम्पति को दो बच्चे के बीच में जन्म अंतराल, नेशनल कृमि प्रोग्राम, डेंगू, प्रसव पूर्व जाँच, आयोडीन की कमी की पूर्ति, एल्डर कैम्प सम्बधित चल रहे स्वास्थ्य योजनाओं से सभी को अवगत कराया और सभी विभागों से इन योजनाओं के जागरूकता के लिए सहयोग मांगा, जिससे शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधित सेवा को बेहतर किया जा सके।
उन्होंने सभी विभागों से सहयोग की अपेक्षा की ताकि शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों की हर सुविधा बेहतर हो सके। मजरुर रहमान खान, मैनेजर प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन PSI इंडिया के द्वारा सभी विभाग के प्रतिनिधिओं को एक ही अभिसरण मंच पर लाने की भूमिका निभाई। साथ ही इस बैठक का लक्ष्य और उदेश्य के बारे में समस्त प्रतिनिधियों को अवगत कराया ताकि शहरी गरीब एवं मलिन वर्गियों के स्वास्थ्य में सुधार ला पाए।
इस बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नगर निगम एवं नगर परिषद विभाग से जिस शहरी स्वास्थ्य संस्थान में शुद्ध पेयजल एवं अन्य कार्य हेतु पानी की सुविधा नही है। वहां इसकी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग किया। SMO WHO ने कहा कि शहरी क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में टीकाकरण के दिन सभी कर्मी अपने कार्य समय पर पुर्ण करे। साथ ही UHND के सभी सेवायों को प्रदान करना सुनिश्चित करे| बैठक की समाप्ति CUHMP, विश्वरंजन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ की गई।
