L19 Desk : रामपुर पंचायत स्थित टाटा रोड रईसा मोड़ के पास आज सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई जिसमें डीजल से भारी टैंकर रोड पर पलट गई और ट्रक में भीषण आग लगी हालांकि इस आग से किसी की हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है इधर ट्रक पलटते ही पानी की तरह डीजल रोड में बहने लगे जिससे कुछ घंटे के अंदर ही पूरा ट्रक चलाकर राख हो गया।
इधर स्थानीय लोगों और रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया महादेव मुंडा सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने थाना को इसकी जानकारी दी। सूचनस लिखे जाने तक ट्रक और उसके माली की जकरी नही मिल पाई है। इधर भीषण आग को देखते हुए कुछ घाटों के लिए रोड पर आवाजाही पर रो लगाई गई,जिसे फिलहाल खोल दिया गया है।