L19/Hazaribagh : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में एक स्कूल वैन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वैन पर सावर एक दर्जन बच्चे घायल हो गए है। घटना के बारे बताया जा रहा है की जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कटकमसांडी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना हुई है।
इस घटना में एक ओमनी वैन की एक बस से जोरदार टक्कर हो गई। ओमनी में सवार एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गये। ओमनी वैन के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा, समाजसेवी पप्पू पांडेय, कटकमसांडी की मुखिया कुमारी श्रीति पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे।
इन लोगों ने मिलकर सभी घायलों को हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में घायल हुए बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, सभी बच्चे संत अगस्टिन प्लस टू हाई स्कूल जलमा छड़वा के छात्र हैं।वे वैन से प्लस टू हाई स्कूल जलमा छड़वा पढ़ने आ रहे थे। घटना सुबह लगभग आठ बजे की है। कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।