
L19/Giridih : जिले के जमुआ-सरोन सड़क पर चतरो पुलिस कैंप के नजदीक बुधवार 24 मई की सुबह एक हाइवा ने स्कूली छात्रा को रौंदते हुए पलट गई। छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चतरो निवासी इस्माइल अंसारी की 15 वर्षीय पुत्री सलाउन खातून रोजाना की तरह बुधवार की सुबह ट्यूशन पढ़कर साइकिल से वापस घर आ रही थी। चतरो पुलिस कैंप के पास सरोन की ओर से आ रही हाइवा सड़क के किनारे खड़ी छात्रा को रौंदते हुए दीवार तोड़कर एक आवास में घुस गया। हाइवा छात्रा के पैर पर चढ़ते हुए निकल गया।
छात्रा के चाचा महबूब अंसारी ने बताया कि सलाउन 9वीं क्लास में पढ़ाई करती थी। छात्रा के पिता इस्माइल सूरत में काम करता है। पिता को इस दुखद हादसे की जानकारी दे दी गई है। हादसे के बाद हाइवा का चालक फरार हो गया। इधर देवरी पुलिस ने हाइवा को ज़ब्त कर कार्यवाही में जुट गई है. समाचार लिखे जाने तक सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही थी.
