L19/Bokaro : बोकारो के एक आवास के ब्लॉक से जर्जर सीढ़ी पूरी तरह तहस नहस हो गयी। यह आवास बोकारो स्टील के सेक्टर 12E में स्थित है जहां पर यह घटना घटी है। इससे आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि, इसमें किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई। घटना की सूचना बोकारों स्टील प्रबंधन को दी गयी, उसके बाद बोकारो स्टील की फायर ब्रिगेड और सीआईएसएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची और इस ब्लॉक के आवास में निवास कर रहे 21 लोगों को रेस्क्यू किया।
यह घटना शनिवार की सुबह की है जब करीब साढ़े ग्यारह बजे ब्लॉक का छज्जा गिरने की आवाज आयी। इसके बाद तड़के सुबह करीब 4.30 बजे जोर से सीढ़ी गिरने की आवाज आयी। सीढ़ी के साथ साथ पानी टंकी भी पूरी तरह से तहस नहस हो गया। बताया जा रहा है कि आवास की स्थिति ठीक नहीं है, आये दिन खतरा बना रहता है। यही नहीं, सेक्टर 12 के सभी आवासों की स्थिति कुछ ऐसी ही है। जिससे हर दूसरे दिन ऐसी घटनायें सामने आ रही है।