L19/Giridih : देश आजाद हुए 75 वर्ष हो गए, लेकिन आज भी गिरिडीह जिला के पीरटांड़ प्रखंड के अंतर्गत खुखरा पंचायत के आसोरायडीह एवं बांध पंचायत के बेकटपुर के सीमा मे स्थित यहाँ लोग खुद से मिटटी काट डाड़ी बनाई गई है। डाड़ी की स्तिथि जैसी की तैसी है। आज भी यह डाड़ी बेकटपुर, आसोरायडीह एवं नावाडीह के लगभग 90-100 घरों के लोगों का प्यास बुझा रही है। आज तक इस डाड़ी पर किसी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का ध्यान नही गया। बरसात के इस मौसम में बारिस का गंदा पानी इसमें घुस जाता है ,लोग मजबूरीवस इस डाड़ी का पानी पीने के लिए मजबूर है। क्योंकि जल नल योजना के तहत जितने भी टंकी लगे हुए हैं लगभग सभी शोभा बढ़ा रहे हैं। पानी के लिए लोगों को इसी डाड़ी पर निर्भर रहना पड़ता है। आये दिन इस डाड़ी के पानी पीने से अनेक बीमारियां होने का डर है।