Gumla : जिले के नक्सल प्रभावित कुरुमगढ थाना क्षेत्र के सकरा पानी गांव के जंगल में नक्सलियों द्वारा IED बिछाया गया था। जिसकी चपेट में जंगल में ही लकड़ी चुनने गई पांच वर्षीय मासूम बच्ची अनुष्का कुमारी आ गई। जिसकी स्थिति बहुत ही नाजुक बताई जा रही है। बच्ची की पेट से आंत बाहर आ गई है। रक्तस्राव भी हो रहा है।
बताया जा रहा है कि बच्ची जंगल में लकड़ी चुनने गई थी और नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED बलास्ट के चमेट में आ गई। परिजन बच्ची को सीएचसी चैनपुर लेकर गए। बच्ची की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने गुमला रेफर कर दिया। परिजन बच्ची को गुमला सदर लेकर नहीं गए बल्की शहर के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया। चिकिस्तकों ने पाया की बच्ची के पेट से आंत बाहर आ गई है तथा रक्तस्राव भी हो रहा है। बच्ची की हालत नाजुक होती जा रही है। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए बच्ची को रांची के रिम्स अस्पताल में रेफर कर दिया।