L19 DESK : लातेहार के सदर प्रखण्ड में संचालित सरकारी देशी शराब दुकान में कार्यरत कर्मियों को कार्य मुक्त करने का निर्देश जीडीएक्स फैसिलीटीज कंपनी के जिला प्रभारी को दिया गया है। शहर की शराब दुकानों में पहले से कार्यरत कर्मी मोटी रकम देकर नौकर पाये थे। इन्होंने अपना पैसा डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से दिया है। बावजूद इसके जीडीएक्स फैसिलिटिज के जिला प्रभारी की तरफ से और 1 लाख और सहायक से 50 हजार की मांग की जा रही है। इस संबंध में कन्हाई प्रसाद , राहुल कुमार , सुदेश कुमार, विनोद यादव , नागेंद्र प्रसाद, ओम प्रकाश गुप्ता, आयुष कुमार ने बताया कि जिस वक्त हमारी बहाली हुई थी उस समय 50 हजार रुपये सिक्योरिटी मनी के रूप में लिया गया था।
वहीं तीन साल तक सेवा देने की प्रावधान तय किया गया था। परंतु नियम के विपरीत शराब दुकानों का संचालन एक नई कंपनी को सौंप दिया गया। नई कंपनी के जिला कोऑर्डिनेटर चंदन कुमार गुप्ता पूर्व कोऑर्डिनेटर रंजीत कुमार और उनके सहायक राकेश कुमार एवं दीपक कुमार के द्वारा पैसे के लिए लगातार कर्मियों पर दबाव दिया जा रहा है। और ऐसा नहीं करने पर कार्य मुक्त करने का बात कही गई है। कर्मियों ने इस मामले को लेकर उपायुक्त भोर सिंह यादव को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।