L19 : रांची पुलिस ने मांडर में एक पखवारे पहले हुए 60 लाख के ज्वेलरी लूटकांड मामले का पटाक्षेप कर दिया है. इस लूटकांड का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से हथियार और जेवरात बरामद हुए है. लुटेरों ने दिनदहाड़े आभूषण दुकान शंकर एंड संस ज्वेलर्स से 60 लाख रुपये से अधिक के गहने लूट लिए थे. अपराधियों ने दोपहर ढाई बजे घटना को अंजाम दिया था. तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक किलो सोने, सात-आठ किलो चांदी के आभूषण, एक लाख रुपये से अधिक मूल्य के मोबाइल लूटा था. एनएच 75 पर स्थित इस दुकान में एक ही बाइक पर सवार होकर तीन हथियारबंद लुटेरे आभूषण दुकान पहुंचे थे. इनमें एक अपराधी बाइक के साथ बाहर खड़ा रहा, जबकि दो अपराधी हथियार के साथ अंदर घुसे. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था. दुकान संचालक अभय सोनी के मुताबिक लुटेरों ने उनकी दुकान से एक किलो सोने के गहने, सात-आठ किलो चांदी के आभूषण, एक लाख रुपये से अधिक मूल्य के मोबाइल और 22 हजार रुपये नकद लूट लिए.
इससे बदमाशों ने दुकान के भीतर घुसकर दो-चार मिनट दुकान का मुआयना किया. इसके बाद एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकालकर दुकान मालिक पर तान दी और तिजोरी की चाबी देने को कहा. चाबी मिलने के बाद तिजोरी खोलकर अपराधी उसमें रखी नकदी और दुकान में रखे सोने-चांदी के महंगे गहने एक बैग में भरकर फरार हो गए थे.