L19/Ranchi : ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नया मोड़ आया है। बीरेंद्र राम ने दावा किया है कि उनके बेटों ने सब्जी बेचकर व ट्यूशन पढ़ाकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। पैसे का धौंस दिखाने वाले उनके तीनों बेटों ने कभी कंप्यूटर जॉब कर ट्यूशन पढ़ाने का भी काम किया है। यह जानकारी चीफ इंजीनियर और उनके बेटों के नाम पर दायर इनकम टैक्स रिटर्न के तहत मिली है।
इसे बात को साबित करने के लिए चीफ इंजीनियर ने कथित ब्लैक मनी को वैध बताते हुए अपने परिवार समेत बेटों के इनकम टैक्स रिटर्न का ब्योरा सामने रख दिया। इस ब्योरे में उनके बेटे अंकुर के द्वारा ट्यूशन पढ़ाकर 2 लाख 83 हजार रुपये की कमाई का हिसाब है। इसके साथ ही कंप्यूटर जॉब और ट्यूशन पढ़ाने के दौरान उनकी कमाई में लगातार इजाफा होता रहा। इसके बाद वर्ष 2017-18 के डिटेल्स के अनुसार, उन्होंने 3 लाख 48 हजार रुपए की कमाई की।
इसी तरह अन्य दो बेटों के भी कमाई का ब्योरा पेश किया गया। बेटे आर्यन ने वर्ष 2014-15 के दौरान अंकुर की ही तरह 2 लाख 83 हजार रुपये की कमाई की।