L19 DESK : भारत को वीरता पुरस्कार पाने वाली वायुसेना की पहली महिला अफसर की सौगात गुरुवार को मिली है। इस पुरस्कार को पाने वाली विंग कमांडर का नाम दीपिका मिश्रा है। राजस्थान की रहने वाली दीपिका मिश्रा वायुसेना में हेलीकॉप्टर पायलट हैं। उन्हें मध्य प्रदेश में फ्लड रिलीफ कैंपेन ( बाढ़ राहत अभियान ) के वक्त अदम्य साहसिक कार्य के लिए वीरता पुरस्कार से नवाज़ा गया है।
नई दिल्ली स्थित सुब्रतो पार्क में वायुसेना सभागार में आयोजित अलंकरण समारोह के दौरान कई अफसरों व एयर वॉरियर्स को वायु सेना पदक और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वायुसेना के प्रवक्ता के अनुसार, वायुसेना के 2 अफसरों को युद्ध सेवा पदक, 13 अफसरों व एयर वॉरियर्स को वीरता पदक, 13 अधिकारियों को वायु सेना पदक और 30 को विशिष्ट सेवा पदक से नवाज़ा गया। कुल 58 व्यक्तियों को पुरस्कार आवंटित किये गये हैं, जिनमें से 57 वायुसेना और एक थल सेना से है।
कौन हैं दीपिका मिश्रा?
दीपिका मिश्रा राजस्थान की रहने वाली हैं जो वायुसेना में हेलीकॉप्टर चालक के तौर पर काम करती हैं। भारतीय वायुसेना से मिली जानकारी के मुताबिक, दीपिका मिश्रा ने अगस्त 2021 में मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में अचानक आये बाढ़ के दौरान महिलाओं और बच्चों समेत कुल 47 लोगों की जान बचायी। मध्य प्रदेश में यह बाढ़ राहत अभियान 8 दिनों तक चला। पूर्व में भी वायुसेना की महिलाओं को पुरस्कृत किया गया है, परंतु यह पहली बार है जब वायुसेना की किसी महिला अफसर को वीरता पुरस्कार से नवाज़ा गया हो।