L19 DESK : नामीबिया से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाये गये चीतों के नाम को लेकर 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात कार्यक्रम के तहत लोगों का सुझाव मांगा था। इसे लेकर 26 सितंबर से लेकर 31 अक्तूबर के बीच भारत सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट mygov.in पर एक प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। इसके जवाब में कुल 11,565 नामों का सुझाव दिया गया। अब इसके परिणाम सामने आ गये हैं। नामीबियाई चीते का पुराना नाम ओबन था, अब उसका नया नाम पवन रखा गया है।
इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका चीता जिसका पुराना नाम फिंदा था, अब उसका नाम बदलकर दक्ष रख दिया गया है। इसी के साथ, एक अन्य दक्षिण अफ्रीकी चीते का नाम मापेसु से बदलकर निर्वा रख दिया गया है।
इस संबंध में पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय की ओर से प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी गयी। इन लोगों ने नामीबिया और दक्षिण अफ्रीकी चीतों के नये नाम सुझाये।
बता दें, इन चीतों के नये नामकरण का उद्देश्य नागरिकों को प्रोजेक्ट चीता को लेकर लोकप्रिय बनाने और संवेदनशील बनाना था।