L19 PALAMU : मंगलवार की सुबह पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरसोत लुकुवा गांव के पास तरबूज से भरी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी। हादसे में पिकअप चालक सुधन अगरिया के 21 वर्षीय पुत्र दिपलेश अगरिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि सहचालक 22 वर्षीय रंजीत अगरिया बाल-बाल बच गया। मृतक छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला अंतर्गत सुलसूली गांव निवासी का निवासी है।
घटना की सूचना के बाद पथरा ओपी प्रभारी नीतीश कुमार, एसआई प्रकाश गुप्ता दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से पिकअप वाहन को नहर से बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है। पथरा ओपी प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि पिकअप तरबूज लादकर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से बिहार के गया जिला अंतर्गत शेरघाटी बाजार जा रही थी। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।