L19 DESK : राज्य को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नही पड़ेगी । बता दें कि जल्द ही झारखंड को वंदे भारत की सौगात मिल सकती है । सूत्रों की माने तो रांची से पटना के लिए जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत अप्रैल महीने के आखिर तक हो सकती है। कुछ मीडिया एंजेसी का कहना है कि 25 अप्रैल तक वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ झारखंड में होगा ।
ऐसे में लोगों के मन में एक और उत्सुकता है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत की सौगात देने आ सकते है। लोगों में यह सवाल इसलिए भी है कि क्योंकि अधिकतर राज्यों में वंदे भारत की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी खुद जा चुके है और उन राज्यों का दौरा भी किया है। हालांकि कई राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल तरीके से वंदे भारत का सौगात दिया है। बता दे कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कई सुविधाओ से लैस ट्रेन है।
वजन हल्की होने के कारण यह ट्रेन बहुत तेज रफ्तार से अपनी पक्कड़ बनाती है और इसकी तेज राफ्तार का फायदा इतना होने वाला है कि रांची से पटना का सफर अब 6 घंटे से भी कम समय मे तय किया जाएगा । उम्मीद है कि पटना- रांची वंदे भारत ट्रेन रांची जंक्शन से सुबह 7:30 बजे खुलेगी और दोपहर 2 बजे पटना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
वंदे भारत के उद्धाटन कि तैयारियां शुरू
खबरों कि माने तो झारखंड में पहली वंदे भारत ट्रेन के उद्धाटन की तैयारी भी शुरू हो चुकी है । साथ ही इसके लिए लोको पायलट और चालक दल के सदस्यों को भी ट्रेनिंग दिया जा रहा है । बताया यह भी जा रहा है कि झारखंड की आने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को चलाने की जिम्मेदारी दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों को मिली है । ऐसे में यह तय है की जल्द ही झारखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलेगा ।