L19 DESK : झारखंड में पड़ रही बेतहाशा गर्मी को देखते हुए अब सरकार पहल करेगी। मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूलों के पुराने टाइमिंग को लेकर चर्चा की गयी थी, जिसमें मंत्रिमंडल के कई सहयोगी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से सरकारी स्कूलों और अन्य निजी स्कूलों की समय-सारिणी में बदलाव करने की मांग की थी। उसके बाद से यह कयास लगाया जा रहा था कि गर्मी को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया जा सकता है।
स्कूली शिक्षा और साक्षरता सचिव के रवि कुमार इसको लेकर मंगलवार को बड़ा फैसला लेंगे। विभागीय मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सहमति ली जायेगी। अभी भी सरकारी विद्यालयों में सुबह आठ बज कर 45 मिनट से कक्षाएं शुरू हो रही हैं और दोपहर एक बजे के बाद विद्यालयों में छुट्टी हो रही है। भारी गरमी औऱ उमस में बच्चों को घर जाना पड़ रहा है। कमोबेश यही स्थिति अन्य निजी स्कूलों की भी है।
इसमें कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, डीपीएस, जवाहर विद्या मंदिर, शिशू मंदिर, संत जेवियर स्कूल, बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल, लाला लाजपत राय स्कूल, डीएवी समूह के स्कूलों में समय नहीं बदला गया है। इससे बच्चों को घर पहुंचने में काफी देर हो रही है।