- छात्रों का कहना है कि एक बार फिर से महाजुटान होगा, जो सीएम आवास की तरफ कूच करेंगे।
- आंदोलनकारी छात्र नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर मोरहाबादी मैदान में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के कार्यकर्ता एक बार फिर धरने पर बैठ गये हैं।
- हिरासत में लिए गये छात्रो को मोराबादी फुटबॉल ग्राउंड लाया जा रहा है।
- छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो सहित तीन दर्जनों से अधिक छात्रों को गिरफ्तार करके बस से ले जाया गया।
- पुलिस प्रशासन के द्वारा कांके रोड जाम कर रहे अन्य छात्रों को भगाया जा रहा है और रोड खुर्जा मुक्त किया जाना हैं ।
- झारखंड सरकार और पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में छात्र कांके रोड तक पहुंच गए। पुलिस प्रशासन ने दावा कर रही थी कि उनके द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर लगभग 36 जगहों पर बैरिकेट किया गया था, परंतु ये बैरिकेट भी छात्र के हौसले को कम नही कर पाई। इधर छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो को गिरफ्तार किए जाने की भी सूचना आ रही है। के विरोध में भारी संख्या में उपस्थित छात्रों ने कांके रोड जाम कर दिया है।
- कांके रोड में धरना पर बैठे कई छात्रो को हिरासत में ले लिया है।
- कांके रोड में धरना पर छात्र बैठ गए है, जिसके वजह से वाहनों का अवागमन बाधित हो गया है।
- बेरिकेडिंग से रोकने के कारण छात्र दुसरे रास्ते से सीएम आवास घेरने के लिए नाला पार कर रहे है।
- सीएम आवास घेराव के लिए छात्र निकल चुके हैं। मोरहाबादी के राजकीय अतिथिशाला के पास पुलिस प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग लगाकर छोत्रों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
- 15 नेताओं में मनोज यादव, सत्यनारायण शुक्ला, शमीम अली, अमरदीप मुंडा, अम महतो, उमेश यादव, संजय महतो, मोती लाल महतो, सोनू कुमार, विजय कुमार वर्मा, शैलेंद्र यादव, सुमित उरांव, कमलेश राम, अनुल मतो और योगेश भारती शामिल हैं
- मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के 15 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन्हें 10 हजार रुपये का बांड भरने और अगले एक साल तक शांति-व्यवस्था बनाये रखने को कहा गया है।
- छात्र संघ ने दावा किया है कि पूरे झारखंड से 50 हजार छात्र मोरहाबादी मैदान में एकत्रित होकर अधिकार मार्च करते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
- सीएम आवास घेराव को लेकर छात्र मोरहाबादी मैदान में जुटने लगे हैं।
- सिटी एसपी ने की है की मोरहाबादी मैदान में ही शान्तिपूर्वक अपनी बातें रखें, इससे आगे ना जाए। सीएम आवास तक जाने वाले हर रास्ते पर बैरिकेडिंग की हुई है. सीएम आवास से 200 मीटर के रेडीयस पर धारा 144 लगाई गई है। सभी बैरिकेडिंग पर डीएसपी को तैनात किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से आंसू गैस दस्ता, वाटर कैनन आदि के इंतजाम है।
- सीएम आवास के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। सीएम आवास से पहले ही मुख्य रोड पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। मोरहाबादी से निकलते ही पहली बैरिकेडिंग पर ही प्रशासन छात्रों को रोक सकती है।
- छात्र संघ के सीएम आवास घेराव को देखते हुए एसडीओ ने मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय की 200 मीटर परिधि में 144 लागु कर दिया गया। किसी तरह के जुलूस, रैली, प्रदर्शन, घेराव आदि पर रोक लगा दी गयी है।
- घेराव कार्यक्रम को देखते हुए आसपास के इलाकों में एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर 1200 पुलिसकर्मियों की तैनात किया गया है। इसमें रैपिड एक्शन पुलिस, इको, एसआईआरबी, आइआरबी, जैप-10 की महिला पुलिस, लाठी पार्टी व होमगार्ड को लगाया गया है।
- 6 डीएसपी के अलावा जिला के अन्य डीएसपी, थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर और दारोगा को भी तैनात किया गया है। इनके अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। जरूरत पड़ी तो रूट को डायवर्ट भी किया जा सकता है।
- सीएम आवास घेराव को लेकर मोरहाबादी में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी खुद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कर रहे हैं।
- 60-40 नियोजन निति के विरोध में छात्र संघ के सीएम आवास घेराव को देखते हुए एसडीओ ने मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय की 200 मीटर परिधि में 144 लगा दी है। किसी तरह के जुलूस, रैली, प्रदर्शन, घेराव आदि पर रोक लगाया गया है। निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों गिरफ्तार कर लिया जायेगा।