L19 DESK : रांची में 60-40 नियोजन निति के विरोध में छात्र संगठनों का तीन दिवसीय आंदोलन आज से शुरू । मोराबादी मैदान में छात्रों का जुटान होगा।मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा। जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। मुख्यमंत्री आवास के 200 मीटर क्षेत्रफल पर 144 लगाई गई है धारा। मुख्यमंत्री आवास जाने वाले सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई है । चौक चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया हैं।
राजधानी रांची में 60 40 नियोजन निति के विरोध में सीएम आवास घेराव को लेकर मोरहाबादी में सुरक्षा बल तैनात किया गया हैं। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी खुद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कर रहे हैं। 6 डीएसपी के अलावा जिला के अन्य डीएसपी, जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों के अलावा कई इंस्पेक्टर और दारोगा को भी तैनात किया गया है। इनके अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। जरूरत पड़ी तो रूट को डायवर्ट भी किया जा सकता है । घेराव कार्यक्रम को देखते हुए आसपास के इलाकों में एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर 1200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसमें चार कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, इको, एसआईआरबी, आइआरबी, जैप-10 की महिला पुलिस, लाठी पार्टी व होमगार्ड को लगाया गया है। सीएम आवास से पहले ही मुख्य रोड पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। मोरहाबादी से निकलते ही पहली बैरिकेडिंग पर ही प्रशासन छात्रों को रोक सकती है। बैरिकेड को काफी मजबूती से बांधा जा रहा है।