
L19 DESK : महाराष्ट्र में रायगढ़ के खोपोली इलाके में यात्रियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी. इस हादसे में 13 लोगों के मौत हो गई है वहीं 25 लोगों के गंभीर रुप से घायल होने की खबर है. कहा जा रहा है मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा मुंबई-पुणे ओल्ड नेशनल हाईवे पर बोरघाट पर हुआ है।
बताया जा रहा है कि बस पुणे से मुंबई जा रही थी और उस वक्त बस में 40 से 45 यात्री सवार थे. इस भीषण सड़क हादसा होने के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है। हालांकि कहा जा रहा है कि ड्राइवर का बस से कंट्रोल छूटने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ।
मौके पर रेस्क्यू और रायगढ़ की पुलिस की टीम पहुंची। जहां पुलिस और रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में सवार यात्री गोरेगांव इलाके के एक संगठन के लोग थे सभी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुणे गए हुए थे। जहां से वे वापस मुंबई लौट रहे थे। इधर हादसे की जानकारी देते हुए रायगढ़ के एसपी ने कहा कि यात्रियों के बचाव अभियान का कार्य जारी है।
