L19 DESK : आज यानि 14 अप्रैल को केंद्र सरकार तथा झारखंड सरकार द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की गई है । जारी आदेश के तहत शासकीय कार्यालय और स्कूल बंद रहेगा । लेकिन वहीं निजी विद्यालयों के प्रबंधकों ने अपनी इच्छानुसार से प्राइवेट स्कूल खोले हुए है । प्राइवेट स्कूलों के खुले रहने से सवाल उठ रहें है। कहा जा रहा है की कई बार ऐसा अवसर आता है जब प्राइवेट स्कूलों में सरकार द्वारा घोषित अवकाश का कोई मतलब नहीं होता है । ताजा घटना 14 अप्रैल की है जब राष्ट्रीय व राजकीय अवकाश घोषित होने के बावजूद प्राइवेट स्कूल खुले रहे ।
समाज सेवा एंव विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी कुमार मधुरेन्द्र ने सरकार अवकाश के दिन प्राइवेट स्कूल खुले रहने पर सवाल उठाते हुए , झारखंड सरकार के मुख्य सचिव ,प्रधान सचिव एंव धनबाद उपयुक्त को लिखित पत्र लिखकर प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई की मांग की है । उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि यदि राजकीय अवकाश के दिन विद्यालय खुले रहते है तो यह काफी गंभीर ममाला है । जांच कर ऐसे विद्यालयों के जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।