L19/Bokaro : बोकारो थर्मल में भाकपा माले और विस्थापित व स्थानीय लोग के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ आठ सूत्री मांगों को लेकर प्लांट गेट के समक्ष 13 अप्रैल से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेगी।
भूख हड़ताल में 30 विस्थापित लोग शामिल होंगे। साथ ही दर्जनों विस्थापित गांवों के रैयत और विस्थापित इस आंदोलन को सहयोग करने के लिए हिस्सा लेंगे।
विस्थापित नेता ने डीवीसी प्रबंधन और प्रसाशन को भूख हड़ताल की सूचना दे दिया गया है। माले के क्षेत्रीय सचिव बालगोबिंद मंडल और बालेश्वर यादव ने बताया कि आठ सूत्री मांगों पर स्थानीय प्रबंधन जब तक अमल नहीं करेगा तब तक शांतिपूर्वक आंदोलन चलता रहेगा। इस आंदोलन को लेकर क्षेत्र के सभी गांवों में प्रचार-प्रसार तथा दिवाल लेखन का कार्य किया गया है।