L19 DESK : झारखंड के गोड्डा में बने अडाणी पावर से बांग्लादेश को नियमित बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गयी है। अडाणी पावर लिमिटेड ने इसकी घोषणा खुद की है। कंपनी की ओर जारी बयान में कहा गया कि गोड्डा के पावर प्लांट से फिलहाल 748 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू हुई है। कंपनी ने बताया कि इससे पहले प्लांट से ट्रायल के तौर पर बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति 16 दिसंबर, 2022 से शुरू की गयी थी। कंपनी ने झारखंड के गोड्डा में पहली 800 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर जनरेशन यूनिट को चालू किया है।
इसकी कुल क्षमता 1600 मेगावाट है, यानी आठ-आठ सौ मेगावाट की दो यूनिट यहां शुरू की जायेगी। फिलहाल पहला चरण पूरा कर लिया गया है, उससे उत्पादन शुरू कर दिया गया है। भारत सरकार, अडाणी पावर और बांग्लादेश सरकार के बीच पावर परचेज एग्रीमेंट को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किये जा रहे थे। बांग्लादेश बिजली बोर्ड ने एग्रीमेंट पर सरकार को पुनर्विचार करने को कहा था। इसके बाद से ही गोड्डा के पावर प्लांट पर सवालिया निशान लग रहे थे।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इससे पहले चार महीने से भी अधिक समय तक बिजली आपूर्ति का ट्रायल किया गया। इसके बाद बांग्लादेश को 748 मेगावाट बिजली की व्यावसायिक आपूर्ति शुरू कर दी गई है। कंपनी का कहना है कि पहले दिन फुल लोड बिजली की आपूर्ति की गई। कंपनी के अनुसार, यह भारत का पहला पावर प्लांट है, जिसे 100 प्रतिशत फ्लू गैस डीसल्फराइजेशन, एससीआर ओर जीरो वॉटर डिस्चार्ज के साथ ऑपरेट किया जा रहा है। कंपनी ने कहा कि गोड्डा संयंत्र से बिजली आपूर्ति बांग्लादेश को किए जाने से पड़ोसी देश में बिजली की स्थिति सुधरेगी, क्योंकि इससे वहां खरीदी जाने वाली बिजली की औसत लागत में कमी आएगी।