L19 DESK : उत्तरी छोटानागपुर के रामगढ़ जिले स्थित प्रसिद्ध पतरातू डैम में रविवार को दो समूह के नाविकों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें 5 महिला समेत कम से कम 20 से अधिक लोग घायल हो गए। कइयों के तो हालत गंभीर बताई जा रही है। आनन-फानन में घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है।
पतरातु लेक रिसॉर्ट में नाव संचालक सेवक पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो समूह के बीच विवाद हुआ, यह विवाद नोक झोंक से प्रारंभ होकर आपसी मारपीट तक पहुंची, जिसमें कइयों को चोटें आई साथ ही कईयों को तो गंभीर हालत में रिम्स रेफर किया गया है।