L19 DESK : जमशेदपुर में दो समुदायों के बीच बवाल के बाद बीजेपी ने राज्य सरकार को घटना का जिम्मेदार ठहराते हुए तुष्टिकरण का आरोप लगाया है। बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने इस घटना के लिए सीधे हेमंत सोरेन सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। रविवार देर रात जमशदेपुर के कदमा थानाक्षेत्र अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक-2 में हिंसा भड़की थी। जमकर पथराव हुआ। उपद्रवियों ने दुकानों और वाहनों में आग लगाई।
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने जमशेदपुर हिंसा के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एक बार फिर से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है। कदमा के शास्त्रीनगर में दंगाइयों ने आगजनी और वाहनों को क्षतिग्रस्त किया है। पूरा क्षेत्र दंगाइयों के हवाले है। क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगाई गई है। विगत रामनवमी की घटना के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बाबूलाल ने कहा कि सोरेन सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति और अ-गंभीरता ने राज्य को फिर से अशांत कर दिया।