
L19 DESK : रांची जिले के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित आदर्श नगर में कल शाम को अपराधियों ने वार्ड पार्षद ओम प्रसाद के घर पर हमला बोल तबड़तोड़ फ़ायरिंग की थी, हालांकि इस गोलीबारी में किसी तरह से कोई हताहत नहीं हुआ था। रांची पुलिस ने शाम को ही मुख्य आरोपी विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी के गिरफ़्तारी के बाद कई लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की।
बताया जा रहा है कि वार्ड पार्षद के चुनाव वर्चस्व में इस वारदात को अंजाम दिया गया था । पुलिस ने अब तक 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना को अंजाम देने के लिए कई लोग शामिल थे। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले पर छानबीन कर रही है ।
वहीं कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि वर्चस्व की जंग मे इस वारदात को अंजाम दिया गया था। हालांकि गोली किसी व्यक्ति को नहीं लगी । देर शाम को रांची पुलिस ने सात खोखा और एक जिंदा गोली बरामद किया था। इस मामले में रांची पुलिस जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देगी ।
