- सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य में जनता के टैक्स के पैसों का हो रहा है बंदरबांट
- क्या चल रहा है गांवो के विकास में लगे सड़क निर्माण कार्य मैं कमीशन का खेल
L19/Bokaro : बोकारो जिले के चास प्रखण्ड के कहरिया पंचायत को जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य में हो रहा है खेला। बता दें कि संवेदकों ने नरकेरा, चीरूतांड से धरमपुरा गावं के विकास के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मद् द्वारा 8 किलोमीटर सड़क की मरम्मत करने की स्वीकृति दी थी। मगर, कुछ ही दिन पूर्व निर्मित इस सड़क की अनियमिता का पता खुद इस सड़क को देखकर लगाया जा सकता है।
आपको बता दें कि इस सड़क मरम्मत के कार्य का शिलान्यास 19 नवंबर 2022 को धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह के कर कमलों के द्वारा बोकारो विधायक बिरंची नारायण के उपस्थिति में संपन्न हुआ था। 4 दिन पहले बना यह सड़क इस तरह से उखड़ना शुरू हो गया है, मानो हाथों में रेत की तरह भरभरा रही हो। और अभी तो पहली बरसात भी होनी बाकी है कि यह सड़क उखड़ना शुरू हो चुकी है।
ऐसे में यह सड़क कब तक टिक पाएगी, इसका अंदाजा इस तस्वीर में देखकर लगाया जा सकता है। ग्रामीणों ने सीधे-सीधे आरोप संवेदको के ऊपर लगाया है। उन्होंने इस कार्य में हो रही गड़बड़ी की शिकायत जिले के अधिकारियों और स्थानीय विधायक से भी की, मगर अभी तक किसी तरह का निरीक्षण नहीं किया गया। जिसकी वजह से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं।