L19 DESK : ग्रामीण विकास विभाग झारखंड ने बिरसा मुंडा की जन्म स्थल उलीहतू के विकास के लिए केन्द्रीय ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्रालय को पत्र भेजा गया है । उलीहतू को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और PMGSY से ग्राम्य सड़क निर्माण विकास विभाग की अन्य योजनाओं से जोड़ने का अनुरोध किया है झारखंड की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर उसे बताते हुए उलीहतू के समुचित विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की गयी है यह भी कहा गया है की खूंटी क्षेत्र में चारों तरह से पहाड़ों जंगलों से घिरे इस इलाके में विकास की कई संभावना है, इको टूरिज़्म को बढ़ावा देने से पर्यटकों की भी संख्या में काफी बढ़ोतरी होने के साथ-साथ क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को काफी फायदा होगा।