L19/Bokaro: सेक्टर 12 थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 12 में जगदंबा टेंट हाउस नामक दुकान पर भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है, आग किस कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है, आग की सूचना पर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची, और बहुत मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जगदंबा टेंट हाउस के मालिक संजय कुमार ने बताया कि दुकान बंद था, वह बगल में ही अपने मकान में था। जहां आग की सूचना मिलने पर दौड़ कर आया, और देखा तो दुकान के गोदाम में रखे सामान जल रही थी।
पूरा का पूरा दुकान आग की चपेट में आ गया और आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया है । शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान बताया जा रहा है ,कितना का नुकसान हुआ है इस पर अभी लिखित मिलने के बाद पता चल पाएगा वही मौके पर मौजूद सेक्टर 12 थाना प्रभारी दुलड चौड़े ने बताया कि आग बुझाया जा रहा है।
किसी तरह से बड़ी घटना होने से बचा लिया गया है हालांकि दुकान में आग लगने से अगल-बगल के दुकान भी आग के संपर्क में आने से थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है पीड़ित जगदंबा टेंट हाउस के मालिक संजय कुमार ने बताया कि इस आगलगी में उन्हें लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ है।