L19 DESK : कार्मिक विभाग ने देवघर के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्यारे लाल के खिलाफ विभागीय जांच के संचालन का आदेश जारी कर दिया है। बीडीओ प्यारे लाल की उपस्थिति में मुकेश सिंह और उनके ड्राइवर मोनू कुमार की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उनकी उपस्थिति में हत्या होने और इसे नहीं रोक पाने पर उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेजा था।
प्रथम दृष्टि में प्यारेलाल दोषी हैं मामले में सरकार यह मानकर चल रही है। बीडीओ प्यारे लाल को निर्देश दिया गया है कि जो तिथि दी गई है उसमे पंद्रह दिनों के भीतर संचालन पदाधिकारी के समक्ष पेश होकर लिखित बयान दर्ज कराएं। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलफ सख्त कार्रवाई होगी ।
प्रदीप कुमार के खिलाफ विभागीय कारवाई होगी
पाकुड़ के हिरणपुर प्रखंड के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार के खिलाफ विभागीय जांच संचालित करने का फैसला लिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने तीन लंबित परियोजनाओं में एफटीओ करते हुए राशि गबन में सहयोग किया और फर्जी मस्टररोल के आधार पर सरकारी राशि का बंदरबांट किया है। उपायुक्त के आदेश पर प्रपत्र क का गठन किया गया था, जिसके आधार पर अब कार्मिक विभाग ने विभागीय कार्यवाही संचालित करने का फैसला लिया है ।