L19/Bokaro : बोकारो के चंदनकियारी में सड़क निर्माण को लेकर भारी अनियमितता बरती जा रही है। साबड़ा मोड़ से लेकर कुम्हार टोला आसनबनी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (आरइओ) के तहत 5.200 कि.मी. लंबी निर्मित सड़क निर्माण का काम जारी है। पथ निर्माण विभाग के देखरेख में चल रहे इस सड़क निर्माण कार्य के लिए तकरीबन 1 करोड़ 27 लाख की राशि उपलब्ध करायी गयी है।
इसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। लाइफलाइन माने जाने वाले इस सड़क का काफी लंबे समय के बाद टेंडर हुआ है। लेकिन सड़क निर्माण कार्य डीपीआर के अनुसार नहीं होने से ग्रामीण नाराज़ हैं। इस संबंध में बोकारो जिले के उपायुक्त, डीडीसी, एसडीओ, पथ प्रमंडल विभाग समेत स्थानीय विधायक के समक्ष शिकायत दर्ज की गयी। मगर 4 दिन बीतने के बावजूद अधिकारी नहीं पहुंचे। अब इसे लेकर ग्रामीण सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
ग्रामीणों की माने, तो सड़क निर्माण होने के बाद भी वह चटाई की तरह उखड़ जा रही है, जो संवेदक द्वारा बरती जा रही अनियमितता को दर्शाता है। इसके पीछे का कारण अलकतरा के मात्रा में कटौती करना समेत पहले से बने सड़क पर ही निर्माण का काम किया जाना है। इस दरार को संवेदक द्वारा छुपाया जा रहा है।
बता दें, यह सड़क निर्माण कार्य राज कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। मगर मुख्य संवेदक ने इसे चंदनकियारी के एक अनुभवहीन पेटी कांट्रेक्टर को सौंप दिया है। इस वजह से सड़क निर्माण में गुणवत्तायुक्त कार्य नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि राज कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क निर्माण में सुधार नहीं होता है, तो आगे चलकर यह विरोध प्रदर्शन एक बड़े आंदोलन का रुप ले लेगा। हमारी मांग है कि सड़क निर्माण कार्य में अच्छे गुणवत्ता वाले सीमेंट, गिट्टी, बालू , मेटल व पत्थर का उपयोग किया जाये।