L19/DESK : पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने रांची स्थित चान्हो अंचल में 35 एकड़ गैरमजरूआ जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने का मामला उठाया है। श्री मरांडी ने इसको लेकर एक पात्र राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र भी भेजा है। श्री मरांडी ने आरोप लगाया है कि अंचल पदाधिकारी की मिलीभगत करके अवैध तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार करा कर सरकारी जमीन, जंगल झाड़ जमीन को छोटे छोटे टुकड़ों में बेच रहे हैं।
श्री मरांडी ने कहा कि पिछले दो तीन वर्षो से यह कार्य रांची में काफ़ी पर पर है विगत दिनों से लगातार कई तरह के मामले सामने आए, तो उसकी बंदोबस्ती रद्द की जा रही है। श्री मरांडी ने कहा कि चान्हो अंचल के रानी चाचो मौजा के हल्का नंबर 5 के खाता नंबर 143, प्लॉट नंबर 1159 में 35 एकड़ गैरमजरूआ, साखुआ जंगल खतियान में दर्ज है। श्री मरांडी ने आरोप लगाया कि भूमाफिया एवं चानो अंचल के अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार की मिलीभगत से उक्त जमीन को बेचने की नियत से श्रीमती दुर्गा देवी के नाम कर दिया गया है इसके लिए पुरानी गैरमजरूआ खतियान दस्तावेज में छेड़खानी की गई है।
श्री मरांडी ने आगे बताया कि पूर्व में ग्रामीणों के द्वारा उक्त जमीन पर कब्जा रोकने के लिए डीसी साहब को ज्ञापन भी सौंपा गया था परंतु अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है और भू माफियाओं ने उक्त जमीन पर चारदीवारी भी कर दिए हैं।इसके पूर्व में भी भू माफियाओं द्वारा जमीन की घेराबंदी को रोकने का प्रयास किया गया था जिसे ग्रामीणों ने तोड़ दिया था।
श्री मरांडी ने बताया कि भूमाफिया दबंग व्यक्ति हैं और अधिकारियों के साथ मिलकर इस जमीन पर भूमाफिया के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे है।
आगे मरांडी ने कहा कि सरकार की करोड़ों की जमीन को चांहो अंचल अधिकारियों की मिलीभगत की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए। श्री मरांडी ने इस मामले की निष्पक्षता से जांच की मांग की है और इस मामले पर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है साथ ही फर्जी दस्तावेज के आधार पर श्रीमती दुर्गा देवी के नाम से बंदोबस्ती को रद्द करने की मांग की है।