L19/Dhanbad : सेमेस्टर की परीक्षा में फेल कर दिये जाने पर नाराज़ बीएड छात्र सोमवार को सड़क पर उतर आये। पहले उन्होंने विश्वविद्यालय में हंगामा व पॉलिटेक्निक सड़क को जाम किया। इसके बाद डीसी आवास के पास स्टेशन-सिटी सेंटर मुख्य मार्ग को जाम किया।
इस घटना क्रम से शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। सड़क जाम होने के वजह से सिटी सेंटर-बरवाअड्डा सड़क, लुबी सर्कुलर रोड, धनबाद स्टेशन से स्टील गेट सड़क सहित अन्य सड़कों पर भी प्रभाव पड़ा। रणधीर वर्मा चौक के पास से गुज़रने वाली चारों ओर की सड़क करीब घंटों भर पूरी तरह से जाम रही। इस कारण से चौक पर जिला पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के करीब 10-12 जवान घंटों तैनात रहे। साथ ही, स्कूल की छुट्टी का समय होने की वजह से कई स्कूल बस सहित सैकड़ों वाहन घंटों जाम में उलझे रहे।
उधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के सदस्य भी बीएड छात्रों का साथ देने सड़क पर उतर आए। इससे बीएड छात्रों में और आक्रोश भर आया जिससे जाम की स्थिति दोपहर 3 बजे तक बनी रही। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से धनबाद सीओ प्रशांत लायक 3 बजे मौके पर पहुंचे। इस दौरान तसीओ और छात्रों के बीच बातचीत हुई। मगर छात्र प्रमोट कर दिये जाने के आश्वासन के बगैर सड़क से हटने को मंजूर नहीं थे।
सीओ के आश्वासन के बाद 3.30 बजे छात्र बातचीत करने कुलपति कार्यालय पहुंचे। वहां करीबन ढाई घंटे तक छात्रों, जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन के मध्य त्रिपक्षीय वार्ता हुई। कुलपति ने सभी फेल विद्यार्थियों को सेमेस्टर थ्री में प्रमोट कर दिये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रमोट छात्रों की कॉपी का पुनः मूल्यांकन कराया जाएगा। इस बार सेमेस्टर-2 में फेल हुए किसी भी विद्यार्थी को सेमेस्टर थ्री का फॉर्म भरने से रोका नहीं जाएगा। यह सुनने के बाद विद्यार्थियों ने आंदोलन को वहीं स्थगित कर दिया।