L19/Palamu : सोमवार को नियोजन नीति विरोधी मोर्चा पलामू ने झारखंड सरकार द्वारा पारित 60/40 नियोजन नीति के विरोध में एक दिवसीय पैदल मार्च का आयोजन किया गया। यह पैदल मार्च बीसीसी माइनर रेडमा से पुराना ओवर ब्रिज छः मुहान, मुंसिफ महतो रोड होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक संपन्न हुआ ।
नेतृत्वकर्ता आनंद कुमार ने कहा कि यह वर्तमान झारखण्ड सरकार युवा के विरोधी के रूप में कार्य कर रही है। प्रारंभिक दौर से ही युवाओं को दिग्भ्रमित करते हुए अनेक नियम लागू करती रही है। इसी कड़ी में वर्तमान में सरकार द्वारा लागू 60/40 की नियोजन नीति कहीं से भी छात्र हित में नहीं है। हमारी मांग है कि सरकार इस गंदी नियोजन नीति को तुरंत रद्द करते हुए अन्य राज्य की तर्ज पर झारखंड में भी 90/10 की नियोजान पॉलिसी लागू करे ।
अन्य नेतृत्वकर्ता राहुल कुमार ने कहा कि झारखंड राज्य अलग हुए 20 वर्ष हो चुके परंतु वहां के झारखंडी कौन है इसको सरकार अभी तक परिभाषित नहीं किया है और हमेशा झारखंड के निवासी दर-दर ठोकरें खाते चल रही है यह सब सरकार की गलत नीतियों के कारण युवाओं को भुगतना पड़ रहा है।
झारखंड सरकार अभी नियुक्ति प्रक्रिया में जो 60/40 नीति लाई है वह बिल्कुल ही झारखंड के युवाओं के हित में नहीं है सभी राज्यों का एक अपना स्थानीय नीति है परंतु हमारे राज्य का कोई स्थानीय नीति नहीं झारखंड के छात्र बेरोजगारी का आलम जलते रह रहे हैं आगे भी करते रहेंगे ऐसी गंदी नीति से झारखंड के युवा चारों तरफ छोकरी खाते रहेंगे । आवश्यकता है युवाओं को ध्यान में रखकर नियोजन विधि बनाने की ।