L19 DESK : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मानहानि मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा सुनाई गई दो साल की सजा के खिलाफ सूरत की ही सत्र अदालत में चुनौती देते हुए सोमवार को निवेदन दायर करेंगे। निवेदन याचिका दायर किए जाने के वक्त राहुल खुद भी सत्र अदालत में मौजूद होंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ कानूनी सलाहकारों व वकीलों की टीम ने मजिस्ट्रेट अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को तैयार कर लिया है।
कांग्रेस के कई नेताओं के मौजूद होने की संभावना
पार्टी के कानूनी सलाहकारों के साथ ही सूरत के कुछ बड़े वकीलों की टीम राहुल की सजा को चुनौती देने वाली याचिका को सत्र न्यायालय में दायर करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी को नैतिक और राजनीतिक समर्थन देने का संदेश देने के लिए कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के भी सूरत में उपस्थित होने की संभावना है।
कांग्रेस ने राहुल गांधी के सूरत जाने की पुष्टि कर दी है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दोपहर में ही सूरत पहुंचेंगे । इसके बाद सत्र अदालत में जाकर याचिका दायर करने की कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करेंगे। सत्र अदालत में राहुल की ओर से याचिका दायर करने के लिए रखे गए वकील किरीट पानवाला ने सूरत में मीडिया से कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष करीब तीन बजे सत्र अदालत में हाजिर होंगे ।
मानहानि के मुकदमे में दोषी करार देते हुई दो साल की सजा सुनाई
राहुल गांधी की चुनौती याचिका पर पार्टी के वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी की अगुआई में तैयार की गई है। इसमें सुप्रीम कोर्ट के आपराधिक मामलों के विशेषज्ञ वरिष्ठ वकील आरएस चीमा से भी सलाह मशविरा किया गया है। मालूम हो कि सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत ने 23 मार्च को राहुल गांधी को मोदी उपनाम को लेकर कर्नाटक के कोलार में 2019 में की गई टिप्पणी के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे में दोषी करार देते हुई दो साल की सजा सुनाई थी।
गुजरात भाजपा के विधायक पूर्णेश मोदी ने कोलार की रैली में राहुल गांधी के ललित मोदी, नीरव मोदी आदि भगोड़ों का नाम लेते हुए की गई टिप्पणी कि ‘कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी होता है?’ को मोदी समाज के लिए अपमानजक बताते हुए मानहानि का मुदकमा दर्ज किया था ।
चूंकि इस मामले में राहुल को दो साल की सजा सुनाई गई, जिसके कारण वायनाड से लोकसभा की उनकी सदस्यता रद्द कर दिया गया । कांग्रेस के वरिष्ठ वकीलों को पूरी उम्मीद है कि सत्र अदालत से राहुल गांधी को राहत मिलेगी। राहुल के वकील न सिर्फ सजा पर रोक की अपील करेंगे बल्कि कानूनी खामियां गिनाते हुए मानहानि के इस मुकदमे को भी खारिज करने की मांग करेंगे।
राहुल के साथ प्रियंका भी सूरत जाएंगी
मानहानि के मामले में दोषी करार किए जाने के खिलाफ सोमवार को सत्र अदालत में निवेदन के लिए राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सूरत आएंगी। इस बीच राहुल गांधी ने रविवार को अपनी मां और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। राहुल ने सोनिया से दिल्ली के एक होटल में मुलाकात की। दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय तक बातचीत चली।