L19 DESK : झारखंड सरकार नियुक्ति पत्र 173 चिकित्सा पदाधिकारियों और 297 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों () को सोपेंगी पाँच अप्रैल को डीइआई में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिम्स सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में इन सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री रहेंगे मौजूद
इस मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद होंगे । नियुक्ति की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है। चिकित्सा पदाधिकारियों की स्थायी और सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की नियुक्ति अनुबंध पर होगी। चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर साक्षात्कार के जरिए हुई है।
इतने पदों पर होनी थी नियुक्तियां
बता दें कि डॉक्टरों के नियमित एवं बैकलॉग के कुल 233 पदों पर नियुक्ति की जानी थी लेकिन आयोग को इन पदों के खिलाफ 181 योग्य अभ्यर्थी ही मिले थे। इनमें से भी आठ अभ्यर्थी प्रमाणपत्रों की जांच के लिए नहीं पहुंचे। इस तरह, 61 पद खाली रह गए। अब देखना है कि कितने अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र लेते हैं ओर अपने पदस्थापन स्थल पर योगदान देते हैं।
योग्य उम्मीदवारों में से हुआ चयन
बता दें कि जेपीएससी ने पिछले साल दिसंबर महीने में डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए आयोजित साक्षात्कार के आधार पर परिणाम जारी किया था। कुल रिक्ति के पांच गुना अभ्यर्थी नहीं मिलने से लिखित परीक्षा नहीं लेकर सिर्फ साक्षात्कार आयोजित किया गया था। साक्षात्कार के लिए कुल 633 उम्मीदवार योग्य थे ।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में होंगे पदस्थापित
साक्षात्कार से पहले कागजात सत्यापन में 60 प्रतिशत उम्मीदवार ही पहुंचे। साक्षात्कार में उम्मीदवारों की संख्या घटकर 60 प्रतिशत से भी कम हो गई थी। इधर, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों के पद पर आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति अनुबंध पर हुई है। इनका पदस्थापन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में किया जाएगा।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
स्वास्थ्य विभाग प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत अनुबंध पर विभिन्न पदों पर नियुक्ति करेगा। इसके जरिए जैप आइटी के पोर्टल से आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की आखिरी तिथि 15 अप्रैल को निर्धारित की गई है। स्टेट हेल्थ मैनेजर, स्टेट पीएमयू हेल्थ असिस्टेंट, डिस्ट्रिक्ट हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर असिस्टेंट आदि पदों पर होगी नियुक्ति ।