L19/Bokaro : चास थाना क्षेत्र के गौस नगर में जमीन विवाद में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिसमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल है। महिलाओं से छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया जा रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि चास थाना पुलिस को आवेदन देने के बाद भी कार्यवाही नहीं कर रही है और इसका परिणाम है कि आज सभी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है।
हालांकि चास थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने मारपीट की घटना होने की बात कहते हुए जांच की बात कही है।
पीड़िता साइना प्रवीण ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले शमशेर खान के द्वारा जबरन उन लोगों के जमीन पर कब्जा करते हुए जमीन पर काम कराया जा रहा है। जिसकी लिखित सूचना चास थाना पुलिस को दिए जाने के बाद भी उस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है और लगातार पुलिस थाने से मेरे बुजुर्ग पिता को डांट फटकार कर भगा देने का काम कर रही है।
आज फिर से शमशेर खान के द्वारा काम किया जा रहा था। जिसका विरोध किया गया तो शमशेर खान और उसके बेटे ने बुजुर्ग पिता भाई और हम सभी बहनों को मारपीट करते हुए घायल किया और छेड़खानी करने का काम किया। अब हम लोग अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं और पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है।
वहीं थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि मारपीट की घटना होने की जानकारी मिली है मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी लेकिन जिस प्रकार से एक पीड़ित परिवार के द्वारा थाना पर कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है यह एक गंभीर मामला प्रतीत होता है।
रिपोर्ट- नरेश कुमार, बोकारो